
बरेली । परिवहन विभाग द्वारा विद्यालयी बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सघन प्रवर्तन एवं जागरूकता अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न स्थानों पर कुल 32 स्कूल वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कई स्कूल वाहन निर्धारित सुरक्षा मानकों, आवश्यक प्रपत्रों एवं वाहन मानक शर्तों के अनुरूप नहीं पाए गए, जिसके फलस्वरूप 06 स्कूल वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर नो-पार्किंग क्षेत्र में खड़े पाए गए 04 वाहनों के विरुद्ध भी चालान किया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा जा सके। अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि 05 टेम्पो/ऑटो बिना वैध परमिट के यात्रियों का परिवहन कर रहे थे। उक्त वाहनों का संचालन नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर उन्हें मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल बंद (सीज) किया गया। संबंधित वाहन चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि बिना वैध परमिट, फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के किसी भी दशा में वाहन का संचालन न करें।
उक्त समस्त प्रवर्तन एवं जागरूकता कार्यवाही वैभव सोती, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), अजीत प्रताप सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी एवं विनय कुमार मिश्रा, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से संपादित की गई। प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ वाहन चालकों एवं परिचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन, ओवरलोडिंग न करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा विद्यालयी बच्चों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक किया गया।