
बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ इलाके में मंदिर निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस की मौजूदगी में इसका निस्तारण किया गया पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर अपने सामने ही मंदिर ही पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य को शुरू कराया वहीं क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की है आपको बता दें कि आज उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 50 हिंदू परिवारों ने सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन करने का ऐलान कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप था कि इलाके के कुछ दबंग उन्हें 70 साल पुराने संतोषी माता मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं करने दे रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने प्रेम नगर थाने पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत की इसके बाद क्षेत्रीय थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के द्वारा दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत कर इसका हल निकाला गया। मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने के दौरान ही क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे पूजा अर्चना कर पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों के द्वारा प्रसाद भी वितरित किया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अब मंदिर निर्माण को लेकर कोई भी विवाद नहीं है मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो गया।