थाना फेस-1 पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 05 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 01 प्रिंटर मशीन, 45 कॉल डाटा शीट बरामद

क्यूँ न लिखूँ सच

जिला अपराध संवाददाता सोनू

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर

*थाना फेस-1 पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 05 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 01 लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, 01 प्रिंटर मशीन, 45 कॉल डाटा शीट बरामद।*

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 16.01.2026 को थाना फेस-1 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट तथा बीमा पॉलिसी को कम समय में मेच्योर कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 05 साइबर अभियुक्तों 1- अनुज पुत्र रामविलास 2- राकेश कुमार पुत्र रामकुमार 3- मनीष मंडल पुत्र सोहन मंडल 4- शुभम सक्सेना पुत्र प्रदीप कुमार 5- शहजाद अहमद पुत्र सईद अहमद को डी-16, सेक्टर-6, नोएडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 07 स्मार्ट मोबाइल फोन, 09 की-पैड मोबाइल फोन, 01 प्रिंटर मशीन एवं 45 कॉल डाटा शीट बरामद की गई हैं। साथ ही साइबर अपराध/ठगी से संबंधित 04 बैंक खातों (जिनमें लगभग 80 लाख रुपये) को फ्रीज कराया गया है।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे आमजन को लैप्स बीमा पॉलिसी के रुपये वापस दिलाने तथा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे तथा प्राप्त धनराशि को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कराते थे। अभियुक्तगण 5,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक का निवेश कराकर लोगों से ठगी करते थे तथा उक्त धनराशि को निकालकर आपस में बाँट लेते थे। कॉलर को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रियल एस्टेट में निवेश एवं बीमा पॉलिसी को कम समय में मेच्योर कराकर धनराशि वापस दिलाने का झांसा दिया जाता था। बरामद लैपटॉप से ठगी से संबंधित डाटा शीट प्राप्त हुई हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों से संबंधित शिकायतें NCRP पोर्टल पर दर्ज होना पाया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का  विवरण-*
*1-* अनुज पुत्र रामविलास निवासी भंगेल, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
*2-* राकेश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम रतनपुरस थाना ईचाक, हजारीबाग (झारखण्ड) वर्तमान पता मटियाल नन्हे पार्क, थाना उत्तम नगर, दिल्ली।
*3-* मनीष मंडल पुत्र सोहन मंडल निवासी ग्राम तमरिया, थाना तमरिया, मधुबनी (बिहार) वर्तमान पता नियर चर्च वाली गली, न्यू अशोक नगर, थाना न्यू अशोक नगर, दिल्ली।
*4-* शुभम सक्सेना पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ललिता पार्क, लक्ष्मीनगर, थाना लक्ष्मीनगर, दिल्ली।
*5-* शहजाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मनिहार मोहल्ला, कस्बा व थाना मवाना, मेरठ वर्तमान पता जाकिर नगर, थाना जामिया नगर, दिल्ली।  

*पंजीकृत अभियोग का  विवरण-*
मु0अ0सं0 022/2026 धारा 318(4)/319(2)/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस व   66D आईटी एक्ट, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर।
 
*बरामदगी का विवरण-*
*(1)* 01 लैपटॉप
*(2)* 07 स्मार्ट मोबाइल फोन
*(3)* 09 की-पैड मोबाइल फोन
*(4)* 01 प्रिंटर मशीन
*(5)* 45 कॉल डाटा शीट

*साइबर जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव बिंदु-*
*1-* आम नागरिकों से अपील है कि बीमा पॉलिसी/निवेश को कम समय में मेच्योर कराने के नाम पर आने वाले कॉल, मैसेज या ई-मेल पर विश्वास न करें।
*2-* कोई भी व्यक्ति स्वयं को बीमा, बैंक या निवेश सलाहकार बताकर धनराशि की मांग करे तो उसकी पुष्टि संबंधित कंपनी के आधिकारिक माध्यम से अवश्य करें।
*3-* OTP, बैंक विवरण, एटीएम/डेबिट-क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा न करें।
*4-* साइबर ठगी की आशंका होने या धनराशि ट्रांसफर हो जाने की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना दें अथवा www.cybercrime.gov.in  पर शिकायत दर्ज कराएं।
*5-* नागरिकों से अनुरोध है कि ऐसे फर्जी कॉल/ठगी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे साइबर अपराधियों के विरुद्ध समय रहते कार्रवाई की जा सके।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks