स्व कैलाश नारायण सारंग जी की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर की कायस्थ महासभा ने रोष व्यक्त किया।

स्व कैलाश नारायण सारंग जी की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर की कायस्थ महासभा ने रोष व्यक्त किया।


बरेली । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व कैलाश नारायण सारंग जी प्रतिमा भोपाल के अटल पथ के पार्क में अनावरण होना था उससे पूर्व ही किसी खुरापाती ने मूर्ति के ऊपर लिपटे हुए कपड़े में आग लगा दी जिससे उनकी प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कायस्थ समाज में रोष व्याप्त है।


कायस्थ महासभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना कातिब और जिलाध्यक्ष अश्विनी कमठान ने कहा कि जल्द दोषियों की गिरफ्तारी हो वरना कायस्थ समाज धरना और प्रदर्शन करेगा ।
इस मीटिंग में डॉक्टर विकास वर्मा, किशोर कटरू, गोविंद सक्सेना एडवोकेट,धर्मेंद्र सक्सेना,डॉक्टर सुबोध अस्थाना,अनूप सक्सेना, शांतनु सक्सेना,सुनील सक्सेना मिलन,अमित सक्सेना मिठ्ठू एडवोकेट,आशीष सक्सेना, रविन्द्र सक्सेना रवि , मनोज सक्सेना गोपाल धूप वाले,आशीष सिन्हा,विकास सक्सेना नीटू,पिंटू सक्सेना,राजीव सक्सेना,अभिषेक नाथ,शैलेन्द्र सक्सेना शैलू, सुंदरम सक्सेना गोलू, अमन सक्सेना,जतिन सक्सेना,आदित्य सक्सेना हनी,सचिन कंचन,रश्मि प्रधान, बबिता रेक्रीवाल आदि उपस्थित थे

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks