रिपोर्ट मौ.नाज़िम
ग्राम पंचायत कुंदनपुर वार्ड नंबर 8 में तहसील स्वार में एक मीटिंग का आयोजन किया गया आजाद समाज पार्टी (काशीराम) की उपस्थित रहे अतिथिगण शमशेर सिंह (सोना गिल)आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत मिशन 2026

शमशेर सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दलित मुस्लिम पिछड़ों का शोषण चरम सीमा पर है शमशेर सिंह ने कहा दलित मुस्लिम पिछड़ों का भाईचारा बनाकर आने वाला चुनाव 2026 जिला पंचायत बीटीसी मेंबर ग्राम प्रधानों को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाकर जिताने का काम करेंगे इसी के साथ 2027 में विधानसभा चुनाव में एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे
आजाद समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर स्थानीय लोगों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा इस मौके पर उपस्थित रहे गुरजीत सिंह जिला प्रभारी युवा मोर्चा
शादाब अल्वी विधानसभा कोष अध्यक्ष शमशेर सिंह उर्फ सोना गिल जिला पंचायत संभावित प्रत्याशी
वार्ड नंबर 8
नाजिम अंसारी जिला संगठन मंत्री
खुशलपुर रहमत गंज ग्राम वासी उपस्थित रहे,