संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के मेरा गांव मेरी धरोहर पर लेवल 2 का प्रिट लखनऊ में प्रथम बैच संपन्न

लखनऊ। ग्राम सभाओं के लिए पैन इंडिया क्षमता निर्माण कार्यक्रम लेवल 2 के अंतर्गत मेरा गांव मेरी धरोहर विषय पर जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में प्रथम बैच संपन्न हुआ। जिसमें मेरा गांव मेरी धरोहर के निदेशक मयंक शेखर ने ऑनलाइन जुड़कर दिल्ली से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक दिवसीय टीओटी में मेरा गांव मेरी धरोहर योजना उत्तर प्रदेश के नोडल एस एन सिंह संयुक्त निदेशक पंचायती राज एवं मेरा गांव मेरी धरोहर संस्कृति मंत्रालय के नेशनल ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर आदि ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्य और महत्व पर चर्चा की। राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने क्षेत्र प्रश्नावली को कहानी, उदाहरण, समूह चर्चा आदि के माध्यम से समझाते हुए पंचायत और गांव की पहचान, सांस्कृतिक महत्व, मूर्त विरासत स्थल, अमूर्त सांस्कृतिक प्रथा, परंपरा और जीवंत विरासत, आयोजन, उत्सव, मेला, सांस्कृतिक व्यवसायी, कारीगर, सांस्कृतिक संस्था, स्थान, वस्तु, कलाकृति एवं पंचायत का सांस्कृतिक विवरण आदि की जानकारी देते हुए वेबसाइट का लाइव डेमो आदि कर विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान प्रिट के स्टेट कंसल्टेंट श्रीमती सुनीता सिंह एवं फैकल्टी मनीष कुमार मिश्रा, आशीष कुमार तिवारी द्वारा टीएमपी पोर्टल पर फीडबैक, प्रतियोगिता व ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी कराए गए। प्रशिक्षण में बरेली, चित्रकूट, गोरखपुर, कानपुर, बस्ती, आजमगढ़, लखनऊ मंडल के सभी 25 जनपदों से तीन- तीन मास्टर ट्रेनर ने प्रतिभाग किया जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, एनजीओ सेक्टर से मास्टर ट्रेनर, तकनीकी सहायक इंजीनियर प्रमुख रहे। फैकल्टी मनीष कुमार मिश्रा ने संस्कृति मंत्रालय के नेशनल ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर सहित सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।