
बरेली । बेदी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को गत एक सप्ताह से चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स ‘शौर्यम’ का समापन समारोह और क्रिसमस कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया । इस दोहरे उत्सव पर न केवल खेल भावना को प्रदर्शित किया गया अपितु विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रेसिडेंट रश्मि पटेल , विद्यालय के चेयरमैन अमनदीप बेदी , डायरेक्टर प्रीतपाल सिंह तथा प्रधानाचार्या जे के साहनी ने मशाल जलाकर और आसमान में गुब्बारे छोड़कर किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मार्च पास्ट से हुआ ।हाईफील्ड ,हिलक्रिस्ट, ओकलैंड और वुडलैंड हाउस के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेंडल जीते। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रेनबो ड्रिल और सेंटा वर्ल्ड और बेदी इंटरनेशनल स्कूल का मॉडल रहा ।अभिभावकों के लिए भी फन गेम्स, टेबल फुटबॉल, बैडमिंटन , मेमोरी गेम आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता कर पुरस्कार जीते । हाउस ने विजेता ट्रॉफी जीती। हाउस फर्स्ट रनरअप और हाउस सेकंड रनरअप रहा ।कार्निवल में फूड स्टॉल और बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए ।मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए और अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं बल्कि खेल और सांस्कृतिक विरासत से भी परिचय करवाती है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या जे के साहनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ इस शानदार दिवस का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर सर्वजीत सिंह बेदी , अल्पना जोशी प्रिंसिपल बीबीएल पब्लिक स्कूल, निर्भय बेनीवाल डायरेक्टर सेक्रेड हार्ट स्कूल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नाजिश शमसी रमीत भाटिया ने किया