
बरेली। राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, बरेली में चौथे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मुकाबले मे बासुबरल सरस्वती विहार स्कूल की टीम ने इस्लामिया इंटर कॉलेज की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। खेल की शुरुआत में बासुबरल ने टॉस जीतकर पहले इस्लामिया टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। जवाब में 127 रनों का लक्ष्य मात्र 17.3 ओवर में प्राप्त करते हुए शिव शुक्ला को मैन ऑफ द मैच अंश सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिल नवाज अहमद को बेस्ट बॉलर और अक्षय श्रीवास्तव को बेस्ट विकेटकीपर घोषित किया गया। संस्थान के सचिव श्री राकेश कुमार अग्रवाल, ट्रस्टी श्री पीयूष गुप्ता ने विजेताओं को ट्रॉफी से नवाजा। चेयरमैन श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को राजश्री क्रिकेट अकादमी के मंच से देश में राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। टूर्नामेंट के आयोजन में बासु बरल स्कूल के ट्रस्टी श्री कमलेश कुमार मित्तल, अनुपम भारद्वाज इस्लामिया स्कूल के कोच शाहिद रजा, डीन डॉ साकेत अग्रवाल, रजिस्ट्रार दुष्यंत माहेश्वरी, निदेशक प्रोफेसर पंकज शर्मा, प्रो अनिल कुमार, इंजी संतोष खरे , अभिषेक श्रीवास्तव का सहयोग रहा ।