
बरसेर, बरेली । थाना सिरौली क्षेत्र के गांव बरसेर प्रधान के घर में शुक्रवार सुबह 10 बजे लाखों के जेवर और नकदी चोरी हो गई। घटना के समय सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। पुलिस ने कैमरों की रिकार्डिंग कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। चमेली देवी पत्नी सुंदरलाल लोधी गांव की प्रधान हैं और बरसेर की साप्ताहिक बाजार की मालिक हैं। उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। शुक्रवार को सुंदरलाल किसी काम से सिरौली गए थे, उनकी पत्नी घर के पास ही पशुओं की देखरेख में लगीं थीं। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे घर के अंदर कमरे के ताले तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चोरी हो गई।
प्रधान चमेली देवी घर में गईं को देखा कि ताले टूटे हैं और संदूक में रखे जेवर व नकदी गायब है। इस पर उन्होंने पति को सूचना दी। पुलिस को घर में जेवर के खाली डिब्बे पड़े मिले। प्रधान पति सुंदरलाल का कहना है कि चोर छत से होकर अंदर आए और सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए, इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। उन्हें दिए गए गनर के कमरे से करीब 27 हजार रुपये व एक चेन पड़ी मिली है। फरवरी में उनके बेटे की शादी है और जिसके लिए उन्होंने गहने खरीदे थे और लगभग डेढ़ लाख रुपये भी घर में रखे थे। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए सभी कमरों के ताले सील कर दिए हैं। प्रधान पति के भाई और भतीजे की हो चुकी है हत्या प्रधान पति सुंदरलाल के भाई भजनलाल की 2016 में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद एक भतीजे की भी गुप्तांग काटकर हत्या की गई थी। पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी चुनाव जीतकर प्रधान बनीं। खतरे को देखते हुए उनकी पुलिस सुरक्षा मिली है और उनके साथ गनर रहता है। शुक्रवार को गनर सुंदरलाल के साथ सिरौली नहीं गया था। चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। कुछ साक्ष्य और परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर हर पहलू पर जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा किया जाएगा। विनोद सिंह, थानाध्यक्ष सिरौली।