
#Agra….
दुकान में फांसी लगाकर व्यापारी ने की आत्महत्या
परिवार में मचा कोहराम
छत्ता के जीवनी मंडी निवासी थान सिंह पुत्र तोताराम की विजय नगर पुलिस चौकी के पीछे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सही करने की दुकान है। थान सिंह और उनके बड़े भाई गोवर्धन दुकान पर बैठते थे। आगरा के हरीपर्वत की विजय नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह शक्ति इलेक्ट्रीकल्स वर्क्स शॉप के मालिक थान सिंह (55) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शटर खुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का कहना था कि थान सिंह तनाव में रहते थे। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।