शिवपुरी में होने जा रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की कथा हेतु प्रशासन ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान

शिवपुरी में होने जा रही बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की कथा हेतु प्रशासन ने जारी किया विशेष ट्रैफिक प्लान

क्यूं ना लिखूं सच, राजकुमार शर्मा (कटारे)
शिवपुरी,ब्यूरो। जिले में श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पूज्य गुरुवर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 24 से 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके दौरान एक साथ 2500 शंखों की मंगलध्वनि से शहर गुंजायमान होगा।
आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात प्लान लागू किया है ताकि शहर में व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
यातायात व मार्ग परिवर्तन की प्रमुख व्यवस्था
भारी वाहनों पर रोक
सुरवाया फोरलेन से आईटीआई तिराहा, गुना नाका और ककरवाया तिराहा मार्ग पर
सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अतिरिक्त शहर की पूर्व निर्धारित नो-एंट्री सुबह 7 से रात 10 बजे तक लागू रहेगी।
बस व ट्रैक्टर पार्किंग व्यवस्था
गुना, अशोकनगर, कोलारस, बदरवास, पोहरी, बैराड़, श्योपुर की ओर से आने वाले वाहन
पार्किंग क्रमांक 3 – गुना नाका
ग्वालियर, सतनवाड़ा, सुभाषपुरा, दतिया, करेरा, पिछोर की ओर से आने वाले वाहन
पार्किंग क्रमांक 2 – फ्रूट मंडी के सामने हवाई पट्टी
दो एवं चार पहिया सभी श्रद्धालु वाहन
पार्किंग क्रमांक 1 – हवाई पट्टी परिसर के अंदर
(यह पार्किंग सभी क्षेत्रों के वाहनों के लिए निर्धारित है)
ऑटो चालकों के लिए विशेष निर्देश
गुना नाका और आईटीआई तिराहा से स्टेडियम टर्न तक ऑटो वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास ऑटो संचालन वर्जित रहेगा।
कथा स्थल जाने वाला मुख्य मार्ग बंद
बीटीआई कार्यालय के सामने से कथा स्थल तक जाने वाला रास्ता
सभी वाहनों एवं पैदल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।
अस्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था

  1. गुना व अशोकनगर रूट – गुना नाका (पार्किंग क्रमांक 3)
  2. ग्वालियर रूट – ग्वालियर नाका
  3. श्योपुर व पोहरी रूट – रेलवे क्रॉसिंग
  4. झांसी, दतिया, करेरा, पिछोर रूट – दो बत्ती
    सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक किसी भी बस को पोहरी बस स्टैंड जाने की अनुमति नहीं होगी।
    पुलिस प्रशासन की अपील
    जिला पुलिस ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि— अपने वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें।
    यातायात व्यवस्था को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यह खबर जनहित में जारी — पुलिस प्रशासन, शिवपुरी

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks