ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न मिलने पर किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम


ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न मिलने पर किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम
एटा। 15 सितम्बर एटा ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल किसानों को बिजली न मिलने पर उनकी फसल को काफी नुकसान हो रहा है। ग्राम गुमानपुर, मिर्जापुर सई, नगला भजुआ, रायगढ़, वृन्दावन, कुरीना, दौलतपुर, निधौली खुर्द आदि कई गांवों के आक्रोशित किसानों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी के साथ मिलकर एटा से 5 किलोमीटर दूर शिकोहाबाद हाईवे पर जाम लगाया और अपनी मांगे उठाने लगे।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के साथ में सौतेला व्यवहार कर रही है। यहां फसलों का उचित मूल्य बिजली और पानी नहीं दिया जा रहा है। आज जिले के अंदर भारी मात्रा में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जिससे किसान हताश व निराश होकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी मानी जाती है। किसानों के साथ में सरकार द्वारा हो रही अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए हम धरना प्रदर्शन करके किसानों की आवाज उठाते रहेंगे चाहे हमें सड़कों पर क्यों न संघर्ष करना पड़े।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी अबुल कलाम एसडीएम व विभाग बिजली अधिकारी एसडीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों की पीड़ा को सुना और आश्वासन दिया कि कल से ग्रामीण क्षेत्रों में 24 में से 8 घंटे बिजली दी जाएगी जिससे किसानों की सिंचाई सुचारू रूप से हो सकेगी। प्रतिहार संदीप राजपूत, शैलेंद्र गुमानपुर किशोरीलाल पूर्व प्रधान सत्य देव, पूर्व प्रधान भरतोली,रिंकू , लवकुश , कमल सिंह ,भारत सिंह, नेकसे लाल, विसराम सिंह,दुरबीन सिंह पुत्र श्री धनपाल सिंह राधेश्याम पुत्र श्रीराम चन्द्र बिजेन्द्र पुत्र श्री इन्द्रपाल सिंह शैलेन्द्र पुत्र श्री रामनिवास निवासी ग्राम गुमानपुर श्यामवीर सिंह निवासी चपरई नगला भजुआ हैदरपुर कुरीना बाक्लपुर, मन्सुखपुर भरतोली, निधौली खुर्द, रामगढ घुटलई आदि।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks