
एटा पुलिस को मिली सफलता, थाना अलीगंज पुलिस द्वारा धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर फर्जी बैनामा अपने हक में कराने की घटना का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत *मुअसं- 180/2018 धारा 420, 467, 468,471,120बी भादवि* की घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है *घटना-* दिनांक 16.09.2029 को वादिया श्रीमती कश्मीरा देवी पत्नी कुँवरपाल उर्फ कल्लू निवासी डोरई कासगंज द्वारा थाना अलीगंज पर इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 21.02.2015 को वादिया तथा वादिया की बहनों का गाटा स0- 61/0320 का बैनामा रामनिवास उर्फ भूरे पुत्र अमर सिंह निवासी पटसुआ थाना जैथरा जनपद एटा आदि ने अपने सह अभियुक्तों के साथ मिलकर वादिया के पिता एवं माता की मृत्यु हो जाने के उपरांत वादिया तथा वादिया की बहनों का हक मारते हुए धोखाधड़ी व जालसाजी से करा लिया है। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर *मुअसं- 180/2019 धारा 420 , 467, 468, 471, 120बी भादवि* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 04.09.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे अभियुक्त रमानिवास उर्फ भूरे को उसके गांव आम रास्ता से समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1- रामनिवास उर्फ भूरे पुत्र अमर सिंह निवासी पटसुआ थाना अलीगंज एटा।