
व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बरेली । आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ श्री रामगंगा चौबारी मेला स्थल का भ्रमण कर मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेले में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य शिविर, पशु सेवा शिविर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व आगंतुकों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।मोबाइल टॉयलेट, ट्रैफिक व्यवस्था, वैरिकेटिंग, सीसी टीवी कैमरो की व्यवस्था,साफ-सफाई हेतु कार्मिकों को लगाये जाने, महिलाओ के लिये पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने,घाट के आस-पास गोताखोर एवं नाव की उचित व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी को मेले में मेडिकल कैंप तथा एंबुलेंस की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत तारों की सही ढंग से फिटिंग सुनिश्चित करने और रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेले में चिकित्सा शिविर स्थापित कर आवश्यक दवाओं और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही पशुपालन विभाग को पशु सेवा शिविर लगाकर आने वाले पशुओं के उपचार एवं टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मेले में सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देशदीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, तहसीलदार सहित संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।