शनिवार से मंगलवार तक त्योहारों पर यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्जन : वाहनों की एंट्री रहेगी बंद

बरेली। धनतेरस से दीपावली तक इन तीन दिनों में बाजारों में खरीददारी बनी रहने की वजह से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूर्ण रूप से बदली दिखाई देगी कुछ मार्गों पर चार पहिया और तीन पहिया वाहन बंद रहेंगे। यातायात संबंध में बृहस्पतिवार शाम को एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान की ओर से आदेश जारी कर दिया गया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने ड्यूटी प्वाइंट पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

आपको बताते चलें कि दीपावली पर लगातार पांच त्योहार मनाए जाते हैं। 18 अक्टूबर को शनिवार को धनतेरस मनाई जाएगी। इस दिन खरीदारी करना बड़ा ही शुभ माना जाता है। इसलिए दीपावली मनाने वाले हर परिवार में कोई न कोई घरेलू सामान अवश्य खरीदा जाता है। इससे सुबह से शाम तक बाजारों में जबरदस्त भीड़ रहती है। इसके अगले दिन 19 तारीख छोटी दिवाली और 20 को पर्व दीपावली मनाया जायेगा। यानी तीन दिन तक भारी संख्या में लोग बाजार में जाकर खरीददारी करेंगे। एसपी ट्रैफिक के अनुसार भीड़-भाड़ को देखते हुए 18 से 20 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोहपर 02 बजे से रात्रि 01 बजे तक तीन पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो का रूट डायवर्जन किया जायेगा।

  1. मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की तरफ जायेगें।
  2. लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाईपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर की तरफ जायेगें।
  3. रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की तरफ से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस तिराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे और इसी रास्ते से वापस आयेगें।
  4. लखनऊ से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जायेंगे एवं बदायूं से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर से होकर जायेगें।
  5. मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर से किसी भी प्रकार के भारी वाहन महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर, सौफुटा पूर्वी, सैटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया से वियावान कोठी से कैण्ट होते हुए बदायूं को जा सकेगें।

👉🏻 शहर में इन मार्गों पर नहीं चलेंगे तीन और चार पहिया वाहन

  1. श्यामतगंज से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो और चार पहिया वाहन शहदाना चौराहा, साहू गोपीनाथ तिराहा की तरफ पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे।
  2. बरेली कॉलेज पश्चिमी गेट से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो और चार पहिया वाहन सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैण्ड, नावल्टी की तरफप्रतिबन्धित रहेंगे।
  3. सिकलापुर चौराहा से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो और चार पहिया वाहन पुराना रोडवेज बस स्टैण्ड और साहू गोपीनाथ चौराहा की तरफ से बड़ा बाजार की ओर नहीं जा सकेंगे।
  4. खलील तिराहा से तीन पहिया वाहन, ई- रिक्शा/ऑटो और चार पहिया वाहन कुतुबखाना चौराहा की तरफ से बड़ा बाजार की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
  5. किला क्रासिंग से साहूगोपीनाथ एवं साहूगोपीनाथ से किला क्रासिंग की तरफ तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन बड़ा बाजार की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।
  6. सूद धर्मकाँटा से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन कुहाड़ापीर की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
  7. कुहाड़ापीर से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन कुतुबखाना की तरफ पूरी तरह बंद रहेंगे।
  8. अशोक नगर तिराहा से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन सूद धर्मकांटा व कोहाड़ापीर की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
  9. मूर्ती नर्सिंगहोम से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन मठ की चौकी व साहूगोपीनाथ की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
  10. पटेल चौक से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन नावल्टी, कुतुबखाना/बड़ा बाजार की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।
  11. शहदाना चौराहा से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन साहू गोपीनाथ की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
  12. चौपुला चौराहा से तीन पहिया वाहन, ई-रिक्शा/ऑटो व चार पहिया वाहन खलील तिराहा से कुतुबखाना की तरफ न जाने दिया जाये।

बाजारों में खरीदारी के लिए आने वालों के वाहन खड़े करने को दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुतुबखाना, बड़ा बाजार और आसपास के मार्केट में खरीदारी करने वाले अपने वाहन राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड पर खड़े कर सकते हैं। इसी तरह सिविल लाइंस में खरीदारी करने वाले आपने वाहन विशप इण्टर कॉलेज ग्राउंड पर खड़े कर सकते हैं
शहर में निकलते समय निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन अवश्य करें ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks