
*#Kanpur *इंस्पेक्टर ने महिला से कहा- ब्लाउज फाड़कर आओ तो लिख दूंगा का रेप का केस, Video viral* *◾कानपुर के नर्वल थाने में शिकायत करने पहुंची महिला से एसओ ने अमर्यादित तरीके से बात की* ◾वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा ◾वीडियो में नर्वल इंस्पेक्टर दिख तो नहीं रहे लेकिन आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है, थाना परिसर भी दिख रहा है ◾मामले को संज्ञान में लेकर डीआईजी ने एसओ को लाइन हाजिर किया ◾एक महिला जमीन के कब्जे की शिकायत एसओ रामऔतार से करती हुई सुनाई दे रही है। थाने में दोनों पक्ष मौजूद हैं। इसी दौरान महिला की शिकायत पर एसओ आरोपित को डांट-फटकार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। बातचीत के दौरान ही एसओ महिला से कह रहे हैं कि इस बार आना तो ब्लाउज फाड़कर आना। फिर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर लूंगा। एसओ आरोपित को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है। घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने रामऔतार को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।