
बरेली, 08 अक्टूबर। जनता की शिकायतों/समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा संवेदनशील रहते हैं।
आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर माह सितम्बर में जनसुनवाई पोर्टल पर पाया गया कि जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में अपेक्षित गुणवत्ता नहीं रखने से असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता (नगरीय द्वितीय/तृतीय) विद्युत, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, उप निदेशक कृषि विभाग, उप खंड अधिकारी विद्युत फरीदपुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी बिथरी चैनपुर, चकबंदी अधिकारी मीरगंज का वेतन रोका गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसामान्य की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इस कार्य को करना प्रत्येक अधिकारी की सर्वोच्च जिम्मेदारी है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।