उपभोक्ता बनकर पहुंचे मुख्य अभियंता की एसएसओ ने नहीं दर्ज की शिकायत

‎बरेली ::  मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने नवाबगंज क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में उपकेंद्रों का देर शाम निरीक्षण किया। उपभोक्ता बनकर पहुंचे मुख्य अभियंता ने शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन एसएसओ ने शिकायत अटैंड न होने की बात कही। एसएसओ ने लाइनमैन न होने की जानकारी दी। एसएसओ से अवर अभियंता से बात कराने को कहा तो वह भड़क गया। मुख्य अभियंता ने एसएसओ व अवर अभियंता का स्पष्टीकरण तलब करते हुए उपभोक्ताओं से शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। ‎ मुख्य अभियंता को निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र में साफ-सफाई नहीं मिली। मौके पर अभिलेखों का रखरखाव भी ठीक नहीं था। यहां कार्यरत उपकेंद्र परिचालक ने शालीनता से वार्ता की।
मुख्य अभियंता ने निर्देश दिया कि पर्वों का समय चल रहा है ऐसे में रात में बिजली आपूर्ति सामान्य रखने के लिए उपकेंद्र पर लाइनमैन अवश्य रहें। अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता औचक उपकेंद्र का निरीक्षण करते रहें। मुख्य अभियंता ने अनुरक्षण माह के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुरूप उपकेंद्रों पर कार्य मानक के अनुसार नहीं पाया। अधिशासी अभियंताओं से किए गए कार्यों और शेष कार्य का ब्योरा तलब किया है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks