तीन दिवसीय 45वें वाल्मीकि सद्भावना मेले का हुआ भव्य शुभारंभ


बरेली  :: 45वें तीन वाल्मीकि सद्भावना मेले का कल धूम धाम से भव्य शुभारंभ हुआ, दिन में बालक बालिकाओं के खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें 100 मीटर तथा 200 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता हुई साथ ही निबंध प्रतियोगिता, कैरम तथा शतरंज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिनके विजेताओं को मेले के अंतिम दिन पुरुस्कृत किया जाएगा , तीनों दिन चलने वाले रामायण पाठ का आज प्रथम दिन बाबा ब्रह्मदास जी द्वारा किया गया साथ हवन पूजन भी किया गया,
प्रथम दिन मेले का उदघाटन नगर आयुक्त श्री संजीव मौर्या जी ने फीता काटकर किया , उदघाटन उपरांत विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया, गीत संगीत के कार्यक्रमों के द्वारा आदिकवि भगवान वाल्मीकि जी की स्तुति की गई, आज के का मुख्य आकर्षण मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन समारोह रहा है जिसमें सभी जाति वर्ग संप्रदाय के 50 से अधिक छात्र छात्राओं को मेले के अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, मेले के उद्घाटन उपरांत श्री संजीव मौर्या जी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि आदिकवि के साथ श्रृष्टिकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, संसार को काव्य विद्या प्रदान करने वाले भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण महाकाव्य के रूप में संसार को एक अमूल्य उपहार दिया है जो हमें सिखाता है कि आदर्श परिवार कैसा होना चाहिए, परिवार में पिता का पुत्र के प्रति पुत्र का माता पिता के प्रति, भाई का भाई के प्रति व्यवहार कैसा होना चाहिए, आज के युग में जहां रिश्तों में प्रेम सौहार्द कम होता जा रहा है भगवान वाल्मीकि जी की रामायण के द्वारा हम पारिवारिक रिश्तों को और भी मधुर कर सकते हैं, उन्होंने कहा नगर संपूर्ण वाल्मीकि समाज नगर निगम बरेली की रीढ़ है इसलिए जिस प्रकार नगर निगम द्वारा नाथ नगरी कोरिडोर का विकास कार्य किया जा रहा है उसी प्रकार वाल्मीकि बस्तियों को भी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा उनका विकास किया जाएगा,
मेले प्रमुख रूप से मनोज थपलियाल, दक्ष शर्मा पाराशर, राजेंद्र गुप्ता, आकाश पुष्कर, सुनील दत्त, श्रीमती सुषमा गौडियाल, विकास महर्षि, योगेश बंटी, बंटी सिंह, कंवल विग,अनिल नायर, विक्रम सिंह, रुपेश थपलियाल, राकेश थपलियाल, डॉक्टर नरेंद्र गंगवार, अमित वर्मा, मदन सिंह, आदि रहे
कल द्वितीय दिन भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटदिवस पर मेले का उदघाटन मुख अतिथि बरेली के सांसद श्री छत्रपाल गंगवार जी करेंगे, एवं डॉक्टर अरुण कुमार संयुक्त रूप से करेंगे, महापौर श्री उमेश गौतम, कैंट विधायक श्री संजीव अग्रवाल, रहेंगे, स्टार नाइट में हास्यकलाकार सुनील पाल, अभिनेता मुकेश भारती, निर्माता/अभिनेत्री मंजू भारती रहेंगे, शहर मे निकलने वाली शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा तथा दिल्ली से डांस ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks