जिले में शांति सुरक्षा हेतु डीएम व एसएसपी ने फोर्स के साथ शहर में किया भ्रमण

बरेली। आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में पूरे दल बल के साथ फ्लैग मार्च किया ।

जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में बिहारीपुर चौकी से मूलुकपुर चौकी तथा बड़ा बाजार एवं श्यामगंज पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त की ।

डीएम ने फ्लैग मार्च के दौरान बताया कि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि कल कुछ लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा और फ्लैग मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय जाकर ज्ञापन देने को एकत्रित होना है। सभी को ज्ञात होना चाहिए कि जिले में धारा-163 लगी हुई है जो कि पहले धारा-144 कहलाती थी जिसके अंतर्गत पूरे जनपद में रैली/धरना प्रदर्शन पर रोक लगी है और इन परिस्थितियों में यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध कठोर वैधानिक सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण का शुभारम्भ किया गया था। आज उसी के परिप्रेक्ष्य में 800 महिला आरक्षी और अन्य पुलिस बल के साथ आमजन और महिलाओ में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के दृष्टिगत फ्लैग मार्च किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में धारा-163 के अन्तर्गत बिना अनुमति के जनपद में कोई भी धरना, प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है और इसे पूर्णतः लागू किया गया है। एसएसपी ने कहा कि हम लोगों द्वारा शहर, कस्बों, गांव अलग-अलग स्थानों पर बैठक कर लोगों को अवगत कराया गया हैं और मिशन शक्ति के अन्तर्गत जहां पर महिलाओं का आवागमन अधिक होता है वहां पर उनको भरोसा दिया जाएगा कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ है।

इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस के अधिकारीगण व भारी संख्या में फोर्स बल मौजूद रहा ।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks