बब्लू पत्रकार
बिजली पोलों से चोर तार उतार कर ले कर हुए फरार।
चोर तार चोरी करके चार पहिया वाहन पर लाद कर जा रहे थे विद्युत कर्मियों ने पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया चोर गाड़ी लेकर हुए फरार।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फुलहर मड़रिया बिजली पोलों से चोरों ने तार उतार कर गाड़ी में लाद कर हुए फरार जेई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर। विभाग के जेई ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मैं संजीव कुमार पुत्र श्री स्व ब्रहमादीन सुधाकर वर्तमान में 33/11KV न्यूरिया पीलीभीत में अवर अभियंता के पद पर तैनात हूँ दिनांक 15/09/2025 विद्युत लाइन का तार फुलहर, मडरिया, एवं संडा गाँव के विधुत पोलों से अज्ञात चोरों ने तार चोरी कर लिया है। मुझे
सूचना मिली कि 33/11 KV विद्युत लाईन एवम ॥KV पास विद्युत तार कई पोलो से अज्ञात लोगो ने तार चोरी कर लिया मिली सूचना के आधार पर स्टाफ ने पेट्रोलिंग की पेट्रोलिंग के दौरान सविंदा कर्मी राम दास, सन्तोष साहनी, विपिन कुमार ने एक चार पहिया जिसका नOUKO6CA 4805 है। गाडी को विद्युत तार को ले जाते देखा जिसका उक्त स्टॉफ ने विथरा से आगे सेमपुर रेलवे क्रासिंग तक पीछा किया उसके बाद गाडी सेम पुर गाँव के तरफ. चली गई और गाडी हाथ नहीं आई आई वाहन के न० के आधार पर उक्त के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। थानाप्रभारी सी ओ गयत्री यादव बताया कि विद्युत विभाग जेई संजीव कुमार के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है