मोहम्मद सलीम
क्यूं ना लिखूं सच
न्यूरिया पीलीभीत
पीलीभीत के कस्बा न्यूरिया के ग्राम बरी में युवक पर धारदार हथियार से हमला का आरोप
पीलीभीत में थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बरी में एक युवक के गले पर चाकू से वार की घटना सामने आई है। मंगलवार देर शाम को धर्मवीर को गले में चाकू लगने से गंभीर चोट आई। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
घायल धर्मवीर की पत्नी पुष्पा देवी ने परिवार के तीन सदस्यों पर हमले का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि परिवार में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। दस दिन पहले भी मारपीट हुई थी। इस मामले में दूसरे पक्ष ने थाने में शिकायत की थी

सोमवार को पुलिस पुष्पा के घर गई थी। पति-पत्नी को थाने बुलाकर समझाया गया था। मंगलवार को भी दोनों थाने गए और बातचीत के बाद घर लौटे।
पुष्पा का आरोप है कि घर लौटने के बाद धर्मवीर के ताऊ, तेहरे भाई और भाई के बेटे ने उसे गांव के बाहर आम के बाग के पास रोका। पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से गले पर वार किया
न्यूरिया की प्रभारी थानाध्यक्ष और अंडर ट्रेनी सीओ गायत्री यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धर्मवीर ने शराब के नशे में खुद अपने गले पर वार किया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल धर्मवीर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न्यूरिया से जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है