स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ – शिवपुरी में हुआ विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर
क्यूं ना लिखूं सच
शिवपुरी। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन, गांधी पार्क शिवपुरी में किया गया। इस अवसर पर विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिला रोगियों का उपचार किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान शुभारंभ का लाइव संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सुना।
कार्यक्रम में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहा यादव, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम आनंद राजावत, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. डी. परमहंस, सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषिश्वर, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेडा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्षद, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

कलेक्टर चौधरी ने शिविर स्थल पर बनाए गए विभिन्न स्वास्थ्य काउंटरों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हिमोग्लोबिन जांच, टीकाकरण, सोनोग्राफी कक्ष, उमंग स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान कार्ड काउंटर का जायजा लिया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भाजपा, किरण फाउंडेशन, लाइंस क्लब साउथ एवं सेंट्रल, सेवाभारती, भारत विकास परिषद सहित कई सामाजिक संगठनों ने सहयोग दिया।
मंच से अतिथियों ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। इसमें फूड बकेट, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के हितलाभ तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण शामिल रहा।
जिले में इस अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक 290 स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं एवं युवतियों की ओरल, ब्रेस्ट और ग्रीवा कैंसर जांच, रक्ताल्पता, क्षय रोग, कुपोषण, टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया, थायराइड, गर्भावस्था में हाई रिस्क, ब्लड प्रेशर, शुगर, यौन एवं मानसिक रोगों की जांच व उपचार किया जाएगा। साथ ही पैथोलॉजी सेवाएं, आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड निर्माण की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।