एसएसपी ने दो निरीक्षकों को लगाया डीएसपी का रैंक, पदोन्नति पर जताई खुशी

बरेली। पुलिस विभाग में मंगलवार का दिन विशेष रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य ने पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा और निरीक्षक सतीश कुमार राय को पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) पद पर पदोन्नति मिलने पर रैंक प्रतीक लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान एसएसपी ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डीएसपी मनीष कुमार शर्मा मथुरा जिले के मूल निवासी हैं। वे वर्ष 1997 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (एसआई) पद पर भर्ती हुए थे। कर्तव्यनिष्ठा, कड़ी मेहनत और ईमानदारी के बल पर उन्होंने विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई। पुलिस सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न थानों और इकाइयों में महत्वपूर्ण दायित्व निभाए और जनता के बीच भरोसा कायम करने में अहम भूमिका अदा की।

उत्तराखंड से संबंध रखते हैं डीएसपी सतीश राय
डीएसपी सतीश कुमार राय मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस विभाग में बतौर उपनिरीक्षक अपनी सेवा शुरू की थी। अपनी लगन और कर्तव्यपरायणता से उन्होंने लगातार सफलता हासिल की और विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। उनकी छवि एक ईमानदार और जनता के हित में काम करने वाले अधिकारी के रूप में जानी जाती है।
समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) और अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) भी उपस्थित रहे। एसएसपी ने कहा कि पदोन्नति केवल उपलब्धि ही नहीं बल्कि बड़ी जिम्मेदारी भी है। उम्मीद है कि दोनों अधिकारी अपने नए पद पर और अधिक निष्ठा के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सेवा करने में जुटे रहेंगे।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks