
बरेली । रेलवे जंक्शन से सवारी बनकर बैठा एक युवक अचानक टेंपो लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन की, लेकिन जब गाड़ी का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस में तहरीर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक राजकुमार, सुभाष नगर निवासी और पूर्व पुलिसकर्मी का बेटा निकला। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की तहरीर से खुलासा
बिथरी में भिंडोलिया निवासी दोनों पैरों से दिव्यांग मिराज बेग ने बताया कि उसने एक ऑटो (UP25FT1819) खरीदा था, जिसे उसका भाई चलाता है। 29 अगस्त को सुबह रेलवे जंक्शन पर सवारी छोड़ने गया तो वहां राजकुमार नाम का युवक मिला, जो खुद भी ऑटो चलाता है और पहले से परिचित है। उसने घर छोड़ने की बात कही। जैसे ही ऑटो सरन अस्पताल के पास पहुंचा, मिराज पेशाब के लिए रुका और ऑटो से उतर गया। इसी बीच राजकुमार ने मौका पाकर ऑटो स्टार्ट किया और फरार हो गया।