
बरेली । आपको बताते चलें कि कल गणेश विसर्जन पर रामगंगा पुल पर नौ बजे
करीब एक युवक आत्महत्या के प्रयास में पुल से कूदने के
प्रयास में था ।
मौके पर गश्त कर रहे थाना
सुभाषनगर प्रभारी जितेन्द्र सिंह व रामगंगा चौकी इंचार्ज
हरिओम व उपनिरीक्षक जनार्दन कांत, हमराही तेजवीर, मोहन की सूझबूझ से संवेदनशील कार्रवाई करते हुए
सुरक्षित बचा लिया गया
पुलिस की पूछताछ में पता चला की पत्नी से विवाद होने पर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर विवश हुआ था
इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने परिवार वालों को सूचित कर भविष्य में ऐसा ठोस कदम न उठाने की हिदायत दी ।
जिसने भी देखा परिवार के साथ-साथ सुभाषनगर पुलिस को लोग बधाई देते हुए दिखे ।