UGC-NET की परीक्षा हुई पोस्टपोन, अब 24 सितंबर नई तिथि

16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल स्थगित कर दी है. एनटीए ने कहा है कि अब नेट की परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. फिलहाल एनटीए ने परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया है. बता दें कि इससे पहले नेट की परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी.
NTA का कहना है कि नेट परीक्षा की तारीखें आईसीएआर परीक्षाओं एआईईईए- यूजी/पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ 2020-21 परीक्षाओं का एक ही दिन था. इससे कई स्टूडेंट्स जिन्होंने दोनों परीक्षाओं के साथ ही नेट एग्जाम के लिए भी आवेदन किया है, इसी को देखते हुए नेट परीक्षा को फिर से रीशेड्यूल किया गया है, जिसे लेकर विस्तृत संशोधित समय सारणी बाद में जारी की जाएगी. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट कंप्यूटर आधारित परीक्षा या यूं कहें कि ऑनलाइन परीक्षा है. ये परीक्षा साल में 2 बार होती है.