
बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के परिजनों ने पड़ोसी युवक और उसकी मां पर आरोप लगाए हैं। इस पर पुलिस जांच कर रही है। किशोरी आठवीं की छात्रा थी।
किशोरी के परिजनों ने बताया कि किशोरी को पड़ोसी युवक साहिल ने प्रेम जाल में फंसा लिया था। 17 अगस्त को युवक उसे घर से भगा ले गया था, जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दी थी। बाद में किशोरी बालामऊ स्टेशन के पास मिल गई थी। उसके परिजनों ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
किशोरी के परिजनों ने बताया कि घर में रखे जेवर व एक लाख से अधिक की नकदी भी गायब हैं। आरोप लगाया कि जेवर व रुपये साहिल के पास ही हैं। इसी बात को लेकर साहिल की मां ने धमकी दी थी कि अगर किसी तरह की कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा।