
एटा- थाना रिजोर पुलिस को मिली सफलता, थाना रिजोर पुलिस द्वारा चोरी के मामले से संबंधित एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 9 किलो 400 ग्राम तांबे का तार बरामद।
जनपद एटा में सुदृढ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा के पर्यवेक्षण में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रिजोर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 137/2025 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/123(1) बीएऩएस में प्रकाश में आये अभियुक्त नफीस पुत्र रफीक निवासी कैलाश मन्दिर बाबूगंज कोतवाली नगर एटा को दिनाँक 23.08.2025 को समय 16.57 बजे 09 किलो 400 ग्राम तांबे के तार सहित गिरफ्तार किया गया है। थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1- नफीस पुत्र रफीक निवासी कैलाश मन्दिर बाबूगंज कोतवाली नगर एटा
बरामदगी-
1- तांबे का तार 9 किलो 400 ग्राम।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-
1- प्र0नि0 श्री राकेश कुमार सिंह
2- उ0नि0 श्री गुरविन्द्र सिंह
3- उ0नि0 श्री अजय कुमार
4- है0का0 प्रदीप तिवारी
5- का0 अजीत कुमार