केंद्र सरकार ने सब्जियों की कीमतों में उछाल के बीच प्याज के निर्यात पर लगाई रोक

कोरोना संकट के बीच तेजी से बढ़ती प्याज की कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने प्याज की सभी वैराइटीज के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. पिछले साल की तुलना में सरकार प्याज के दामों में बढ़ोतरी को लेकर तैयार थी और उसने करीब 1 लाख मैट्रिक टन प्याज स्टोर कर रखी है.
दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में सब्जियों के दामों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है. आलू, प्याज और टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. थोक से लेकर खुदरा बाजारों में पिछले कुछ हफ्तों में इन तीनों की कीमतों में 30 से लेकर 50 फीसदी तक उछाल आया है.
आमतौर पर अक्टूबर और नवंबर के महीनों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, क्योंकि नई फसल का इंतजार होता है, लेकिन इस बार महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में जबरदस्त और लगातार बारिश ने प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है और इसलिए कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं.