एटा ब्रेकिंग

एटा- अलीगंज थाना के गांव नगला जैत मे मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत,
तेज बारिश के चलते देर रात पक्का मकान गिरा,
मकान के मलवे मे दवने से एक की मौत, 7 अन्य लोग घायल
घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है,
मकान गिरने से अनुज पुत्र शेर सिंह की मलबे से दर्दनाक मौत
7 अन्य लोग घायल व दो वर्षीय बच्चा गंभीर,
घायल बच्चे का फर्रुखाबाद मे चल रहा इलाज,
घटना की सुचना के बाद मौके पर पुलिस व राजस्व टीम समेत SDM अलीगंज पहुचे मौके पर