गाज़ीपुर

जखनिया CHC पर भौकाल के दौरान विधायक और प्रभारी डॉक्टर के बीच तीखी नोक झोंक
जखनियां से विधायक बेदी राम, अपने चेलों के साथ पहुंचे थे सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर।
विधायक वेदीराम, CHC प्रभरी डॉ जोगेंद्र यादव से बोले आई टॉक टू सीएम…..
फिर विधायक बोले आप सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं समाजवादी पार्टी की मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं, अस्पताल में सरकारी सुविधाएं क्यों नहीं हैं ? क्योंकि विधायक यह बात स्वास्थ्य मंत्री से कह नहीं सकते हैँ, इसलिए भौकाल बनाने के लिए डॉक्टर के पास पहुँच गये…
प्रभारी डॉ जोगेंद्र यादव ने कहा सरकार की मंशानुरूप ही कार्य कर रहा हूं।
डॉ बोले मेरे नाम के आगे यादव टाइटल लगा है, इसलिए आप ऐसा कह रहे हैं।
मुझे नहीं करनी नौकरी, इस्तीफा दे दूंगा और आप जैसे बहुत विधायक देखे हैं….।
विधायक जी की भौकालगीरी गायब