एटा ब्रेकिंग

शहर के बीचों-बीच घंटाघर के बराबर गली की मार्केट में त्रिपाल-पॉलिथीन की दुकान में लगी आग,
दुकान मे आग लगने से मची अफरा तफरी, इलाके में मचा हड़कंप
फिलहाल दुकान मे आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं,
गस्त कर रही कोबरा 8 ने दुकान में आग को देखते ही कंट्रोल रूम को दी सुचना,
सूचना पर मौके पर पहुंचे CFO प्रशांत कुमार,दमकल प्रभारी केतन कुमार व कोतवाली नगर प्रभारी अमित कुमार,
तीन दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया,
दमकल टीम ने दुकान के ताले एवं शटर काटकर कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में पाया आग पर काबू,
शादाब पुत्र आवाद मियां की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग,
बताया जा रहा है आग लगने से हुआ है लाखों रुपए का नुकसान,
लाखो रूपये का माल जलकर देखते ही देखते हुआ ख़ाक,
फायर ब्रिगेड एवं कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आग बुझाने में की गई कड़ी मशक्कत