
उपनिदेशक कृषि ने एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है वायदा खिलाफी पर पुनः डीडी कार्यालय के घेराव करने का ऐलान किया
एटा,आज दिनांक 23.08.2025 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों ने भारी संख्या में एटा सदर तहसील पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए विकास भवन पहुंचकर जिला कृषि अधिकारी कार्यालय का घेराव किया किसानों के पहुंचने से पहले ही जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से गायब मिले भारी संख्या में उपस्थित किसानों का आक्रोश फूट गया लगभग तीन घंटे तक चले घेराव में पीढ़ित किसानों ने जमकर भड़ास निकाली तत्पश्चात किसानों के बीच प्रशासन की तरफ से उपनिदेशक कृषि विभाग पहुंचे जिन्होंने ऑफिस में प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करने का प्रस्ताव रखा जिसे किसानों ने एक स्वर में खारिज कर सभी के बीच सार्वजनिक रूप से खुलेआम वार्ता करने पर किसान अड़ गए उक्त वार्ता में बिंदुवार किसानों के मांग पत्र का अध्ययन करने के पश्चात एक सप्ताह में समस्याओं का धरातल पर समाधान कराने का उप निदेशक कृषि विभाग ने आश्वासन दिया इसके पश्चात पंचायत ने सामूहिक रूप से तय करते हुए निर्णय लिया कि अगर उक्त वायदा खिलाफी प्रशासन द्वारा की जाती है तो 10 दिन बाद पुनः उप निदेशक कृषि के कार्यालय का हजारों किसानों की उपस्थिति में अनिश्चितकाल के लिए घेराव किया जाएगा जो समस्याओं का धरातल पर समाधान न होने तक निरंतर जारी रहेगा आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगों को उठाया गया
01 :- खाद के थोक विक्रेताओं, कंपनी एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से किसानों को 400 से ₹500 प्रति बोरी तक में यूरिया ब्लैक में मिल रही है किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है तत्काल कठोर कार्रवाई कर थोक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाए।
02 :- रिजोर सहकारी समिति पर दिनांक 19.08.2025 को दिन भर लाइन में हजारों लोग लगे रहे जिसमें कई महिलाएं बेहोश होकर गिर गई जिनका स्थानीय चिकित्सकों ने इलाज किया उसी दिन रात्रि के समय लगभग 08:00 बजे समिति के सचिव एवं अध्यक्ष ने अपने चहेतों को अनैतिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से अपने अधीनस्थ कर्मचारी से गोदाम खुलवाकर खाद निकालबा रहे थे जिसे क्षेत्रीय किसानों ने मौके पर पकड़ लिया और कुछ लोग किसानों के एकत्रित होने से पहले ही खाद लेकर भाग गए उक्त रात्रि में ही किसानों ने यूरिया की 16 बोरियों सहित कुछ लोगों को मौके से पकड़कर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया था लेकिन आज तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है तत्काल सचिव को बर्खास्त कर सभी दोषियों को तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाए।
03 :- सहकारी समितियां पर परिवार सहित लाइन में लगे होने के बाद किसानों को एक – दो बोरी खाद बमुश्किल मिल पा रही है वहीं बढ़ा किसान अपनी जरूरत के हिसाब से प्राइवेट दुकान से खाद खरीद लेता है तो कृषि विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार न मिलने की वजह से जानबूझकर दुकान का लाइसेंस निरस्त कर देते हैं इसे तत्काल रोका जाए एवं निरस्त दुकान के लाइसेंसों को तत्काल बहाल किया जाए।
04 :- सरकार द्वारा अनुदान पर मिलने वाले यंत्र सहित संचालित योजनाओं का वर्षों से विभाग में बैठे अधिकारी कर्मचारी अपने चहेतो के नाम बदलकर नए आवेदक दर्शाकर योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
05 :- सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पारदर्शिता के साथ किसानों को लाभ दिलाया जाए तथा दीमक की तरह फाइलों में योजनाओं को चट करने वाले दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा – सुरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, प्रदेश सचिव बबलू नागर, मण्डल उपाध्यक्ष पूरन दास महाराज जी, जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूजा सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सिंह लोधी, शिवकुमार, संदीप यादव, अशोक कुमार, सत्यपाल जाटव, भोजराज सिंह वघेल, हरिवंश राजपूत, जाहिद अब्बास, राकेश कुमार, ज्ञान सिंह शाक्य सहित आदि लोग उपस्थित रहे।