
युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर
एटा 23 अगस्त 2025(सू0वि0)। जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, एटा एवं जे०एल०एन० डिग्री कालेज, एटा के संयुक्त तत्वावधान में जे०एल०एन० डिग्री कालेज, एटा में दिनांक 25 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश/प्रदेश की प्रतिष्ठित कम्पनी जी०एस० एंटरप्राइजेज, ब्राइट फयूचर आरगेनिक हर्बल एण्ड आयूर्वेदिक, स्टार ग्रुप ऑफ मैनपावर सर्विसेज, एस०एन०स्टाफिंग सोलूशन द्वारा विभिन्न पदों पर पुरुष / महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर रोजगार हेतु चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में सम्मिलित होने अपना पंजीयन पोर्टल संगम रोजगार अभ्यर्थी हेतु (rojgaarsangam.up.gov.in) एवं एन०सी०एस० पोर्टल पर कराकर अपनी शैक्षिक योग्यता/आयु/वर्ग के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनियों में ऑनलाइन आवेदन अवश्य कर दें।