
एटा जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि ऐसे सभी राशनकार्ड लाभार्थिधी, जिनकी ई-केवाईसी कराए जाने का कार्य अवशेष है, उनके सापेक्ष खाद्यान्न वितरण वो समय खाद्यान्न अडिग 03 माहों के लिए निलम्बित करते हुए, उन्हें ई-केवाईसी कराए जाने हेतु एस०एम०एस० के माध्यम से विमाइडर प्रेषित कर अवगत कराया जाएगा कि इन 03 माहों में प्रत्येक दशा में ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा कि दशा में उनकी यूनिट उनके राशनकार्ड से निरस्त कर दी जाएगी, जिन राशनकार्ड लाभार्थियों द्वारा दी गयी समयावधि में ई-केवाईसी करा ली जाएगी, वे सभी अग्रिम माह से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अहं होंगे।
उन्होंने कहा कि नये राशनकार्ड से सम्बन्धित सभी सदस्यों (यूनिट) को अथवा प्रचलित राशनकार्ड में जोड़ी गयी नयी यूनिट को खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य होगा। ऐसी स्थिति में नये जारी किये गये राशनकाठों से सम्बतिगत समस्त सदस्यों अथवा प्रचलित राशनकार्डों में जोड़े गये नये सदस्यों का डाटा तत्समय (Real Time) ई-केवाईसी हेतु ई-पॉस मशीनों पर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा जैसे-जैसे इन सदस्यों की ई-केवाईसी होती जाएगी, दिसे-वैसे अश्चिम माह के वितरण में उनका डाटा खाद्यान्न प्रापा करने हेतु प्रदर्शित होगा। 2 माह अगस्त 2025 का वितरण कार्य पूर्ण हो चुका है. माह सितम्बर 2025 का वितरण 01 सितम्बर, 2025 के राशनकार्ड फीगर पर कराया जाना है। अर्थात् 31 अगस्त 2025 तक ई-केवाईसी न कराने वाले राशनकार्ड लाभार्थियों (० से 05 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को छोड़ते हुए) का खाद्यान्न माह सितम्बर 2025 से निलम्बित हो जाएगा। ई-केवाईसी हेतु लम्बित समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने हेतु समस्त लाभार्थियों का डाटा भी ई-पॉस मशीनों पर प्रदर्शित कराया जा रहा है। जैसे-जैसे अवशेष लाभार्थियों की ई-केवाईसी होती जाएगा वैसे-वैसे अग्रिम माह के वितरण में उनका डाटा खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु प्रदर्शित होगा। अन्त्योदय राशनकाड़ों पर राशनकार्ड के सापेक्ष खाद्यान्न वितरण किया जाता है, ऐसी स्थिति में किसी अन्त्योदय राशनकार्ड की किसी भी यूनिट की ई-केवाईसी हो चुकी हो, तो ऐसे अन्त्योदय राशनकार्ड के सापेक्ष पूर्ण खाद्यान्न (35 किग्रा०) उपलब्ध कराया जाना है. अन्त्योदय राशनकार्ड की ऐसी यूनिट्स, जिनकी ई-केवाईसी लम्बित है, उन्हें खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु डिसेबल किया जा रहा है तथा जैसे-जैसे अवशेष अन्त्योदय लाभार्थियों की ई-केवाईसी होती जाएगी वैसे-वैसे अग्रिम माह में खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु उनकी यूनिट इनेबल होगा।
उन्होंने सभी अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्ड लाभार्थियों से अपील है कि जिन राशन कार्डधारको उनके परिवार के सदस्यों ने अपने राशनकार्ड में अभी तक ई०केवाईसी नहीं करायी है वह अपनी समीपस्थ राशन डीलर की दुकान पर पहुँचकर राशनकार्ड में दिनांक 31 अगस्त 2025 तक अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी पूर्ण करा है। जिन सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं होती है. उनका अगले माहों हेतु खाद्यान्न निलम्बित हो जायेगा। इन 03 माहों में भी ई-केवाईसी न कराने की दशा में उनके यूनिट / राशनकार्ड निरस्त हो जाएंगे।