
एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता,थाना पुलिस द्वारा लडकी को शादी करने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण –
दिनांक 18.07.2025 को थाना जैथरा पर वादी द्वारा इस आशय की लिखित सूचना दी थी कि दिनांक 22.06.2025 को वादी की पुत्री को धर्मवीर पुत्र कुंवरपाल निवासी मुरीया गंगपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। इस संबंध में थाना जैथऱा पर मु0अ0सं0- 217/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया। दिनांक 21.06.2025 को पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया था। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 87 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण
उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त धर्मवीर पुत्र कुंवरपाल निवासी मुरीया गंगपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- धर्मवीर पुत्र कुंवरपाल निवासी मुरीया गंगपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज उम्र 27 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- व0उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री निश्चल सोलंकी
- का0 सतपाल सिंह