
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक आगामी दिनांक १०-९-२०२५ को एटा नगर के जिनेश्वर मिश्र हाल जी टी रोड एटा पर आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की पूर्व तैयारियों के संदर्भ में हुई !
बैठक में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारियों को उक्त आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के संदर्भ में आवश्यक जिम्मेदारियों को भी सौंपा गया !
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री संजीव वार्ष्णेय “बंटी बाबू ” आवागढ़ एवं एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के जिला महामंत्री श्री राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वालों के संयुक्त नेतृत्व में एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के कई अन्य नवीन पदाधिकारिओं का मनोनयन भी हुआ !
जिन पदाधिकारिओं का मनोनयन हुआ वे निम्न प्रकार हैं –
श्री वीरेंद्र वार्ष्णेय ( जिला उपाध्यक्ष ), प्रदीप कुमार गुप्ता ” पप्पन ” ( नगर उपाध्यक्ष) ,असरार अहमद भाई ( नगर संगठन मंत्री ) ,अनुज प्रताप सिंह ” बॉबी ” ( नगर संगठन मंत्री ),रवींद्र शाक्य ( नगर उपाध्यक्ष) , मनोज जैन ( नगर सहमंत्री ) , अनिल जैन पारस ( नगर मंत्री ), अनिल वर्मा चंदेल ( नगर सहमंत्री )आशीष गुप्ता ( युवा नगर उपाध्यक्ष) ,पारस वार्ष्णेय ( युवा जिला संगठन मंत्री) ,पंकज जैन ( युवा जिला उपाध्यक्ष) ,रजत वार्ष्णेय ( युवा सहमंत्री )
एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा मनोनीत हुए समस्त पदाधिकारियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं सादर प्रेषित करता है !
बैठक में उपस्थित पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से श्री राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले , संजीव वार्ष्णेय बंटी बाबू,राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वेलर्स, सुजीत देव वार्ष्णेय , अतुल राठी, डेविड जैन,कैलाश जैन, अमित कुमार गुप्ता,आदेश कुमार गुप्ता,गणेश वार्ष्णेय आवागढ़ ,संजीव कुमार जैन ,देव सोलंकी , विनायक गुप्ता , उमेश प्रताप सिंह चौहान , राहुल वार्ष्णेय बॉबी ,संजीव वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, राजीव जैन , आनंद सर्राफ , एस कुमार , साबिर मियां, जावेद आलम , प्रतीक गुप्ता ,राकेश कुमार गुप्ता RTO , प्रवेश मिश्रा , विवेक जैन सहित अनेकों व्यापार मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे!
जय व्यापारी एकता ! जय व्यापार मंडल