
संतकबीरनगर। खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने तहसील के लेखपाल रामअवध को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई न केवल भ्रष्टाचार पर सीधी चोट है, बल्कि आम जनता के भीतर वर्षों से पल रहे उस आक्रोश और बेबसी को भी सामने लाती है, जिसमें उन्हें अपने ही हक़ और अधिकार पाने के लिए रिश्वत देने पर मजबूर होना पड़ता है….