जिले में निकले 50 कोरोना पाॅजीटिव केस
कुल संक्रमित 2177, एक्टिव केस 522, ठीक मरीज अब तक 1605
सीएमओ ने किया प्रेस नोट जारी

फिरोजाबाद-फिरोजाबाद जिले में कुल 50 कोरोना पाॅजीटिव केस निकले हैं, इस प्रकार अब कुल संक्रमित केसों की संख्या 2177, एक्टिव केस 522, एक्टिव केस आॅन द बेड 479, कुल ठीक हुये मरीज अब तक 1605 हो चुके हैं उक् जानकारी सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक प्राप्त हुई है। जिसमें बताया गया है कि अभी तक प्राप्त रिपोर्ट्स 88072, कुल जांच को लिये सैम्पल 89042, मृत्यु का आंकड़ा 50, रिजल्ट अवेटेड 970, आगरा रैफर 26, देहली तीन, मैनपुरी एक, मथुरा दो, नोयडा छह, लखनऊ एक, कासगंज तीन, सैफई एक रैफर किये गये