एटा,स्पेशल ब्रांच ने SDM सदर के पेशकार को उठाया

स्पेशल ब्रांच ने पेशकार राजकुमार को उठाया
कई दिनों से गिरफ्तारी का शिकजा बना रही थी ब्रांच.
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की वजह से नहीं की गई थी कार्यवाही.
SDM सदर विपिन कुमार मोरल इस समय शासकीय कार्य से जनपद से बाहर है.
सूत्रों की जानकारी के मुताबिक राजकुमार पर कई दिनों से नजर बनाये रखी गई थी।
पूरी टीम सादा बर्दी में आई थी।टीम द्वारा तहसील के मुख्य द्वारा से लेकर SDM कोर्ट तक सादा बर्दी में रही मौजूद.
इस कार्यवाही से जनपद में बड़ी हलचल.