
कौन हैं कलेक्टर सतीश कुमार एस., जो बिना तामझाम साइकिल से ऑफिस जाते हैं !!
तमिलनाडु के डॉ. सतीश कुमार एस को सतना का कलेक्टर बनाया गया है! उन्होंने 28 जनवरी 2025 को पदभार संभाला !!
डॉ. सतीश कुमार ने बचपन में कलेक्टर बनने का सपना देखा था! उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई है !!
जनसुनवाई में लापरवाही करने वाले हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है !!
“जनता और अधिकारियों में लोकप्रिय”
शिक्षिका मां और पटवारी पिता के घर में पले-बढ़े सतीश का पालन-पोषण एक अनुशासित और सेवा भावी वातावरण में हुआ। पढ़ाई में उन्हें बचपन से ही रुचि थी।