
ब्रेकिंग न्यूज़ एटा — आज गुरुवार को दोपहर लगभग 1:30 बजे के करीब कोतवाली नगर क्षेत्र मोहल्ला हिंदू नगर के पांच नवयुवक कोतवाली देहात क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित गांव पवास की नहर में स्नान करने के दौरान डूबे , बमुश्किल चार नवयुवक वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाकर बाहर निकले तो वही एक नवयुवक आदित्य उम्र 19 वर्ष पुत्र अजय कुमार निवासी हिंदू नगर थाना कोतवाली नगर को खोजने के लिए पीएसी के गोताखोर नहर में कूदे , मौके पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र गौतम एवं इंस्पेक्टर अपराध बेगराम सिंह कश्यप सहित भारी पुलिस बल मौजूद ! अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा डूबे हुए नवयुवक को नहर से निकलने हेतु तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को दिए गए निर्देश , नहर में डूबा हुआ नवयुवक आदित्य कुमार , उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की सहयोगी निषाद पार्टी महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष कु. सर्वेश गिहार का है रिश्तेदार ! घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीणों का जमावड़ा !