
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एटा में आगमन हो रहा है।
एटा, 20 अगस्त 2025
डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार 21 अगस्त को जनपद में भारी यातायात और आवागमन की समस्या को देखते हुए जनपद के नगरीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह आदेश राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई तथा आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों पर लागू होगा।
यह आदेश एटा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सभी संबंधित अधिकारी एवं विद्यालय प्रबंधक आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।