
20 अगस्त 2025
भारतीय मीडिया फाउंडेशन नेशनल परिवार के मीडिया सरकार माननीय संस्थापक महोदय श्री ए के बिन्दुसार जी द्वारा सनातन राष्ट्र भारत के राष्ट्र हित में ऑनलाइन मानी गेमिंग के मुद्दों को कुछ दिन पहले जोर शोर से उठाया गया जिसको गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी द्वारा संज्ञान में लिया गया और आज 20 अगस्त को महत्वपूर्ण बिलों के साथ साथ ऑनलाइन रियल मानी गेमिंग को भी सदन के पटल पर रखना का कार्य किया जाएगा।
माननीय गृह मंत्री महोदय जी के इस सराहनीय कार्य का भारतीय मीडिया फाउंडेशन नेशनल परिवार हार्दिक अभिनन्दन करता है जो देश हिट में जो कदम उठाए गए।
अब देखना है कि आने वाले समय में इससे देश के कितने युवाओं और परिवारों के दिशा और दशा में बदलाव होता है।