खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी से आक्रोशित किसान 23 को कृषि विभाग का घेराव करेंगे

एटा, आज दिनांक 20.08.2025 को अखिल भारती किसान यूनियन के बैनर तले रिजोर में बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में किसानों ने अवगत कराया कि कल दिन भर हजारों की संख्या में किसान मजदूर नौजवान महिलाएं खाद लेने के लिए लाईन में लगे रहे कई लोग भीड़ के दबाव में बेहोश होकर गिर गए जिसका स्थानीय चिकित्सकों ने उपचार किया है दिन में खाद वितरण न कर रिजोर सुशाइटी के सचिव एवं अध्यक्ष तथा डायरेक्टर की मिलीभगत से रात्री के अंधेरे में खाद को ब्लैक करने के उद्देश्य से अपने चहेतों को दी जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय किसानों ने रात्री के लगभग 08 बजे सोसाइटी के कर्मचारी सहित अवैध रूप से खाद ले जा रहे लोगों को 16 बोरी के साथ पकड़ कर रिजोर पुलिस को सौंप दिया है रिजोर पुलिस ने शिकायत करता किसानों को थाने में बंद कर दिया तत्पश्चात बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान थाने पर एकत्रित होकर थाने में बैठकर शिकायत कर्ताओं को छुड़वाया और दोषी अधिकारी कर्मचारीयों के खिलाफ प्रार्थना पत्र लिख कर दिया है लेकिन पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की है इसलिए आज प्रदर्शन करते हुए संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूप से तय किया है कि एक तरफ पीड़ित किसानों को किसी भी भाव खाद नहीं मिल रही है अभी व्यापारियों के द्वारा बाजार में खाद ब्लैक में 350 से 400 रुपए प्रति बोरी तक बेची जा रही है एक-एक बोरी के लिए किसान परिवार के बच्चों, महिलाओं सहित लाईन में लगा हुआ है वहीं अवैध रूप से दवा बीज के रूप में किसानों को जमकर लूटा जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चेन की नींद सो रहे हैं जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूपसे तय किया है कि 23 तारीख को प्रातः 10:00 बजे सभी किसान मजदूर नौजवान एटा सदर तहसील पर एकत्रित होकर कृषि विभाग के कार्यालय का घेराव कर उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल दोषियों के विरुद्ध करवाई करने सहित स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की आम किसान मजदूर नौजवानों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है विभाग में सक्रिय मुट्ठी भर लोग ही विभिन्न योजनाओं में आवेदक का नाम बदल बदल कर लाभ ले रहे हैं जिससे सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की किसान हित की योजनाओं का निजी स्वार्थ में पलीता लगाया जा रहा है इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्षेत्रीय किसान मजदूर नौजवानों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त प्रदर्शन में सहयोग कर सफल बनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, प्रदेश सचिव हाकिम सिंह वर्मा प्रधान जिलाध्यक्ष अरविंद शाक्य, रामवीर सिंह, प्रेमशंकर, ब्रजेश कुमार,गीतम सिंह, सौदान सिंह, राजेश कुमार,रतन सिंह, सूबेदार सिंह, बालक राम, धीरेन्द्र सिंह, मंगली सिंह, अतिवीर सिंह, हरवेश लोधी, ज्ञान सिंह, सुरजीत सिंह बीरेन्द्र सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks