
एटा,कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एटा ने अपने एडवोकेट वेलफेयर फंड की सुरक्षा एवं उसमें अनियमितता की बाबत प्राप्त सूचनाओं के अनुसार एक पांच सदस्य की जांच कमेटी का गठन मोहम्मद इरफान एडवोकेट की अध्यक्षता में किया जांच कमेटी ने अपनी मीटिंग दीवानी नयायालय परिसर में की जिसमें विचार विमर्श कर यह तय किया गया कि जो अधिवक्ता बार की सामग्री का उपयोग नहीं करते हैं उनके खिलाफ जांच कर दस्तावेज एकत्रित करके बार को अवगत कराते हुए उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी जो a w f की सदस्यता के साथ बार की सदस्येयता पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है बैठक में जांच कमेटी के सदस्य श्री उदय प्रताप सिंह राठोर श्री अरुण सोलंकी श्री देवेंद्र पाल सिंह श्री रजत किशन आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे