
एटा-19 अगस्त सामाजिक चेतनामंच के सहयोगी संगठन राष्ट्रीय धनगर महासभा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट एटा पर धनगर समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 7 जुलाई को जारी शासनादेश के अनुपालन में जिला स्तर पर प्रमाण पत्र अविलंब जारी करने के उपलक्ष्य में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतनामंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित रहे,तथा विशिष्ट अथिति के रूप में सामाजिक चेतनामंच के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार गुप्ता,द्वारा सहभागिता की गई, इस अवसर पर अपने विचार प्रगट करते हुए, जे पी धनगर ने कहा कि 7 जुलाई को मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जारी आदेश पर आजतक जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना अत्यंत खेद जनक है,जिसके सम्बन्ध में आज ज्ञापन देकर जिलाधिकारी से अनुरोध किया जाएगा कि बह अभिलम्ब मुख्यमंत्री जी के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कर धनगर समाज को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत कराए, इस सम्बन्ध में उपस्थित धनगर समाज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अरुण दीक्षित ने कहा कि,25 जून को मैने इस सम्बन्ध में भारतीय जनतापार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष जी से भेट कर धनगर,कश्यप- निषाद ,प्रजापति समाज के लोगों को अविलंब अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र निर्गत कराने का प्रस्ताव प्रदान कर इसके लिए जो कानूनी अड़चनें आ रही है बो कैसे दूर हो के सम्बन्ध में सुझाव प्रदान किए गए,और उनके द्वारा इन समाजों की इस समस्या का अविलंब निराकरण कराए जाने का पूर्ण रूप से आश्वाशन प्रदान किया गया है,हमारा संगठन पूर्ण रूप से अपलोगो के साथ है,और हमेशा आपके इस न्यायक संघर्ष में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष रत रहेगा, जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी धनगर की इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एटा प्रेमरंजन से गर्म वातावरण में बरता होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्रप्रकाश गुप्ता ने अरुण दीक्षित एवं जे पी धनगर सहित धनगर समाज के प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय पर आमंत्रित कर समस्या के निराकरण पर गंभीर रूपस चर्चा की,चर्चा के दौरान महारेहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी भी उपस्थित हुए,इसके बाद ,विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी के साथ,सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता,अरुण दीक्षित,अनिल कुमार गुप्ता,जे पी धनगर मय साथियों के उनके आवास पर पहुंचे,जहां,वीरेंद्र लोधी द्वारा सबका अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया,और आश्वाशन प्रदान किया गया कि में और मेरा संगठन पूर्ण रूप से आपके इस न्यायक संघर्ष में साथ है, और मैने इस सम्बन्ध में विधान सभा में भी प्रस्ताव रखा है,और शीघ्र अपलोगो के साथ पुनः मुख्यमंत्री जी से भेट कर आपकी इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर,राधेश्याम धनगर,वीरेंद्र सिंह धनगर, कैप्टन महाराज सिंह धनगर,डॉक्टर राजकुमारी धनगर,पी,पी सिंह धनगर,साहब सिंह बघेल,राजपालसिंह धनगर ,शैलेन्द्र धनगर,विजेंद्र सिंह धनगर,आदि धनगर समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे