
एटा ! गत 25.07.2025 को कस्बा जलेसर के एम0जी0एम0 ग्राउंड में दो पक्षो के द्वारा एक दूसरे पर अवैध असलाह द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी,जिससे लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी तथा दुकान व रेड़ी वाले अपनी दुकानों के शटर बन्द कर व रेड़ी वाले रेड़ी छोड़कर भय के कारण इधर उधर भाग गये तथा भय का वातावरण उत्पन्न हो गया। फायरिंग करने वाले दोनो पक्षों से नवयुवक लड़के थे जो बाबा ग्रुप व शाका ग्रुप के हैं। जिसके संबंध में थाना जलेसर पर मु0अ0सं0-327/2025 धारा 191(2),191(3),190,109 बीएनएस,धारा-7 सी0एल0ए0 एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त विशाल पुत्र रविंद्र निवासी मंडनपुर थाना जलेसर को आज मंगलवार को हाथरस तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट-उक्त अभियोग से संबंधित 07 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।