
एटा,ब्राह्मण एवं क्षत्रिय समाज ने मिलकर रखी भगवान परशुराम जी के मंदिर की आधार शिला। एटा भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतनामंच एवं ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित एवं अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के विधायक प्रतिनिधि पुत्र सूरज सिंह राठौर के संयुक्त मुख्य अथितित्व में एटा जनपद के ऐतिहासिक ग्राम बिल सड़ पट्टी में ब्रह्म समाज एकता समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी आगरा जोन डॉक्टर प्रमोद मिश्रा,प्रदेश सचिव डाक्टर रजनीश दुबे, स्थानीय पदाधिकारी सिद्धपाल दीक्षित,सतीश दीक्षित,मिलन दीक्षित,मुकुल दीक्षित,मोहित दीक्षित,प्रियम दीक्षित,कौशल किशोर चतुर्वेदी,ओम चतुर्वेदी,के सयुक्त संयोजन में भगवान परशुराम के भव्य मंदिर निर्माण की आधार शिला,ब्राह्मण एवं क्षत्रिय समाज द्वारा मिल कर रखी गई, इस आयोजन को संबोधित करते हुए अरुण दीक्षित ने कहा, कि भगवान परशुराम के मंदिर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में स्थापित करने का संकल्प ब्रह्म समाज एकता समिति ने वर्ष 2007 में परशुरामपुरी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली के जीर्णोथान के लिए प्रारम्भ किए गए प्रदेशव्यापी आंदोलन के समय लिया गया था, और आज बड़े हर्ष के साथ अवगत करा रहा हूं,अब समस्त जनपदों के साथ- साथ,प्रत्येक कस्बे और ग्रामों मे भी भगवान परशुराम के मंदिर स्थापित होना प्रारम्भ हो गया है,जिसकी कड़ी में आज यहां रखी जारही आधार शिला,विशेष तौर पर अनुकरणीय है,भारत सरकार ने भगवान परशुराम की जन्म स्थली को केंद्र बिंदु मानकर 500 किलोमीटर लम्बाई की भगवान परशुराम सर्किट का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं,जिसमें लखनऊ,सीतापुर,हरदोई,फर्रुखाबाद,बरेली,पीलीभीत, बदायूं,उन्नाव,बाराबंकी,अयोध्या, शाहजहांपुर आदि जनपद के तीर्थ स्थल शामिल है,इसमें भगवान परशुराम की तपोस्थली परसौन जनपद एटा को भी जोड़े जाने का प्रस्ताव संगठन ने दिया है, जिससे एटा जनपद भी इस सर्किट में शामिल हो जाएगा ! श्री दीक्षित ने कहा कि आइए आज हम सब मिलकर संकल्प ले,कि जिन नौजवानों ने भगवान परशुराम के विशाल मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया है,उसे पूर्ण करने के लिए,हम सभी समाजों के लोग एकजुट होकर पूर्ण करने के लिए,तन – मन – धन से इनका सहयोग करे, इस अवसर पर ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष असीत दीक्षित,प्रदेश उपाध्यक्ष संतकुमार मिश्रा, भूदेव मिश्रा , प्रदेश महासचिव अनिल मिश्रा,जिलाध्यक्ष एटा स्वागत पचौरी, जिला उपाध्यक्ष मदन पांडेय ,भारतीय क्षत्रिय विचार एवं विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रामनिवास सिंह चौहान,प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र सिंह राठौर,जिला कार्यकारी अध्यक्ष रणवीर सिंह राठौर,वरिष्ठ ब्राह्मण नेता श्रीमती पुष्पा उपाध्याय, श्रृष्टि शर्मा ,आर बी दुबे,सुनील मिश्रा,अतुल दीक्षित,सोनी वशिष्ठ,प्रवेश मिश्रा,उज्ज्वल पांडे, आदि उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद मिश्रा द्वारा किया गया!